Good Morning Shayari

 अर्ज किया है,

चाय के कप से उठते धुए में तेरी सकल नजर आती है,

ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि,

अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है…...!!!

"सुप्रभात"


दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है,

मैने सोचा दिल, मजाक कर रहा है,

फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया,

की कोई अपना ही मेसेज का इंतजार कर रहा है......!!!

"Good Morning"


ना किसी के आभाव में जियो,

ना किसी के प्रभाव में जियो,

ज़िन्दगी आपकी है बस अपने, 

मस्त स्वभाव में जियो..........!!!

"सुप्रभात"


ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,

पहली किरण में चिडियों की चहक हो,

जब भी खोलो तुम अपनी पलके,

उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…..!!!

"Have A Beautiful Day"


ये हमारी सूर्योदय SMS सेवा है,

इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं,

और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो जाते हैं......!!!

"सुप्रभात"


हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,

हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,

मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें,

हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें…...!!!

"सुप्रभात"


रात गुजारी फिर महकती सुबह आई,

दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई,

आँखों ने महसूस किया उस हवा को,

जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई.........!!!

"सुप्रभात"


हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं,

हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं, 

चाहू ना…. चाहू कितना भी यार,

सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं........!!!

"सुप्रभात"


फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं,

सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं,

मुबारक हो आपको नयी सुबह,

तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं........!!!

"सुप्रभात"


ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह,

जब आपकी Morning wish आ जाती है........!!!

"Have A Nice Day"

न मंदिर न भगवान, न पूजा न स्नान,

सुबह उठते ही पहला काम,

एक SMS तुम्हारे नाम........!!!

"सुप्रभात"


सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,

दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,

जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,

खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको.......!!!

"Good Morning"

Post a Comment

0 Comments